कृषि संबंधित लागू किए गए कानूनों पर केन्द्र को पुनर्विचार करने की जरुरत: मायावती
अपने एक ट्वीट में बसपा सुप्रिमो मायावती ने कहा- केन्द्र सरकार द्वारा कृषि से सम्बंधित हाल में लागू किए गए तीन कानूनों को लेकर अपनी असहमति जताते हुए पूरे देश में किसान काफी आक्रोशित व आन्दोलित भी है। इसके मद्देनजर, किसानों की आम सहमति के बिना बनाए गए, इन कानूनों पर केन्द्र सरकार अगर पुनर्विचार कर ले तो बेहतर।