लखनऊ की सुरक्षा-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये अधिकारियों को दिये गए दिशा निर्देश

 



लखनऊ। सुजीत पाण्डेय पुलिस आयुक्त लखनऊ महोदय द्वारा कमिश्नरेट लखनऊ की सुरक्षा-व्यवरथा को और अधिक पुख्ता व बेहतर बनाने हेतु कमिश्नरेट में चलाये जा रहे आपरेशन आलआउट के सम्बन्ध में रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में कमिश्नरेट लखनऊ के अधिकारी/कर्मचारीगणों के सस्था एक गोष्टी का आयोजन किया  गया । गोष्ठी के दौरान  पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा सम्बन्धित को ब्रीफ करते हुए दिशा निर्देश दिये गये कि शीतऋतु में अपराधियों घटनाओं पर प्रभावी अकुंश लगाने की जरूरत है जिसके फलस्वरुप आल आउट अभियान के तहत कमिश्नरेट पुलिस द्वारा ऐसे स्थान चिन्हित  करने की जरुरत हैं , जहॉ पर अधिक अपराध होने की सम्भावना है, जैस रेलवे लाइन के किनारे, ग्रामीण इलाको में पड़ने वाले बस रटाप, रेलवे स्टेशन सूनसान इलाके व शहर के प्रमुख रथान/सड़को पर पुलिस बल द्वारा जिगजैग बैरियर लगाकर सदिंग्ध व्यक्तियों-वाहनों को रोककर चेकिंग का अभियान चलाया जायेगा ।



पुलिस आयुक्त लखनऊ महोदय द्वारा ब्रीफिग की शुरुआत थाना गाजीपुर के पी0आर0वी0 पर तैनात पुलिसकर्मी 1 -आरक्षी 4144 अनुराग पाण्डेय 2-आरक्षी 7385 नितेश  सरोज द्वारा पिछले दिनों .वाहन चोरो  को गिरफ्तार कर चोरी की घटना को रोकने में किये  गये कार्य की प्रशंशा  की गई तथा गोष्ठी में उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया


इसके  साथ ही इस आँपरेशन आल आउट अभियान में पुलिस आयुक्त द्वारा पी0आर0वी0 और पॉलीगान मोबाइलों को ब्रीफ करते हुए अभियान के अलावा अन्य दिनों में भी सतर्क रहने के साथ  पीआरवी की दृष्यता तथा पालीगॉन की सक्रियता पर जोर देते हुए कहा गया कि पीआरवी ऐसी स्थान पर खडी हो जहां से आम जनमानस को सुविधा हो साथ ही साथ  मोबाइल को भी इस तरह से खडा किया जाये व पीआरवी गाडियों की रिफ्लेक्टर लाइट जलती रहनी चाहिए जिससे कि अपराधियों में लगातार इस चीज का खौफ बना रहे की पुलिस की नजर उन पर है तथा रात्रि में पुलिस आयुक्त द्वारा समय-समय पर स्वंय चेकिंग करत हुए पुलिस की सकियता को चेक किया जायेगा व सक्रिय रहने वाली टीम को पुरस्कृत जिया जाएगा।



पुलिस आयुक्त द्वारा सभी पालीगॉन मोबाइलों का अपनी बीट बुक तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया था कि वांछित सूचनाएं संकलित करें। आगामी त्योहारों का देखते हुए पालीगॉन मोबाइलों को अवैध पटाखों के व्यापार और भण्डारण करने वालो को चेक करने तथा उसकी सूचना थानों को देने हेतु निर्देशित किया गया अपनी ब्रीफिग के अंत में समस्याओ की जानकारी सभी जवानों से की गई थाना बंथरा क्षेत्र की नेटवर्क की समस्या बताई तथा उसकी साफगोई पर प्रसन्न होकर महोदय द्वारा 1000/-रुपय के नगद  पुररकार से  पुरस्कृत किया गया, पीआरवी 3643 के जवानों ने भी समस्याए बताई, महोदय द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई । अंत में पुलिस आयुक्त द्वारा सभी को त्योहारों की शुभकामना दी गयी ।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव