लूटी गयी चैन, नकदी एवं चोरी की मोटर साइकिल के साथ 02 शातिर चैन स्नैचर गिरफ्तार


लखनऊ। पुलिस उपायुक्त महोदय(पूर्वी) चारु निगम के निर्देशन तथा उप पुलिस आयुक्त(पूर्वी) अमित कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूतिखण्ड स्वतंत्र कुमार सिह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट धनन्जय पाण्डेय की टीम द्वारा थाना चिनहट के बाबा हॉस्पिटल मोड़ के पास से थाना चिनहट क्षेत्र एवं लखनऊ के अन्य थानों के अास-पास के जिलों में अपराध को अंजाम देने वाले दो शातिर चैन स्नैचर मोहित शुक्ला पुत्र शिव गोविन्द शुक्ला नि0 ग्राम सिलौटा थाना रामनगर जानपद बाराबंकी हाल-पता मूकबाधिर स्कूल के बगल मे बालागंज़ थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 29 वर्ष एवं अभिषेक रस्तोगी पुत्र सूरज रस्तोगी नि0 बड़गाव बाजार निकट रेलवे स्टेशन थाना कोतवाली नगर जिला गोण्डा हाल-पता कैम्पबेल रोड चोर घाटी बालागंज पेट्रोल पम्प के बगल में (गली का आठवां किराये का मकान उमेश तिवारी) थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 30 वर्ष को मुखबिर ख़ास की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लूटी गईं चैन के टुकडे व चोरी की मोटर साइकिल(होण्डा साईन बिना नंबर की) तथा एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद कारतूस एवं 1100/- रूपये नकद बरामद किया गया है। 
यह गैंग स्थान बदल-बदल कर लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जैसे-चिनहट, थाना नाका, थाना तालकटोरा तथा जनपद के आस-पास के जनपदों में घर से बाहर निकली महिलाओ से एकांत स्थान देखकर उनके गले से चेन छीनने के अपराध को अन्जाम देते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों पर शुदा अभियुक्त गण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 729/20 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना चिनहट लखनऊ, मु0अ0सं0 459/20 धारा 392/411 भादवि थाना चिनहट लखनऊ, मु0अ0सं0 503/20 धारा 392 भादवि थाना चिनहट लखनऊ एवं मु0अ0सं0 578/20 धारा 392/411 भादवि थाना चिनहट लखनऊ के तहत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें