मानस मेला कुमारिका पूजन व यज्ञ के साथ सम्पन्न


सीतापुर। मानस मेला समिति द्वारा लालबाग शहीद पार्क में आयोजित मेला एवं सतचंडी महायज्ञ का समापन विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ संपन्न हुआ सोमवार को पंडाल में आयोजित समिति के सदस्यों एवं साधू संतो की मजूदगी में गौरी पूजन व कुमारिका पूजन का आयोजन किया गया।

 

इस मौके पर काफी संख्या में मौजूद महिला श्रद्धालुओ द्वारा पूजन कार्यक्रम में सहभागिता निभाई एवं यज्ञ संपन्न कराया गया। जिसके बाद देर देर शाम तक कथा व्यास ओमप्रकाश शास्त्री समेत अन्य कथा वाचको द्वारा प्रवचन किया गया। तत्पश्चात जनपद की सांस्कृतिक रंग मंच व सामाजिक संस्था डोर फाउंडेशन, भारत परिषद व एस0जे0डी0 क्लब के पाधिकारियो में सुधांशु मिश्रा, डा वीरेन्द्र आर्या, अम्ब्रीश दीक्षित, जुनैद शेख, राजवीर मिश्रा, डॉ याकूब खान ने गीत गाकर वहा का माहौल भक्तिमय कर दिया। संचालन का कार्य आकाश राय ने किया। मेला समिति के अध्यक्ष विशंभर दयाल तिवारी ने सभी का आभार जताया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव