पिछले 5 सालों में खरीदे गये मीटर एवं ट्रांसफार्मर्स से जुड़ी डिसकॉम्स वेबसाइट में करें सार्वजनिक: ऊर्जा मंत्री


लखनऊ। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं.श्रीकान्त शर्मा ने सभी डिसकॉम्स MD को उपभोक्ता हित में और पारदर्शिता बढ़ाने के लिये पिछले 5 सालों में खरीदे गये मीटर और ट्रांसफार्मर्स से जुड़ी जानकारी का ब्यौरा अपने डिस्कॉम की वेबसाइट में सार्वजनिक करने के लिए कहा है। इसके लिए ऊर्जा मंत्री ने यूपीपीसीएल अध्यक्ष को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं।


ऊर्जा मंत्री ने प्रबंध निदेशकों से कहा है कि मीटर और ट्रांसफार्मर के खरीद व मेंटेनेन्स से जुड़ी जानकारी जैसे खरीद के मानक, वर्कशॉप में हुए मेंटेनेंस, रिप्लेसमेंट, वर्तमान स्थिति का ब्यौरा अपनी वेबसाइट में डालें। साथ ही स्टोर्स में उपलब्ध सामान (इन्वेंट्री) का ब्यौरा भी वेबसाइट पर सार्वजनिक करने और अपडेट करते रहने के लिए कहा है। इससे उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने व निर्बाध आपूर्ति हेतु किये जा रहे प्रयासों की जानकारी मिलेगी, भरोसा बढ़ेगा और व्यवस्था में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।


ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत विभाग उपभोक्ताओं के सहयोग से ही चलता है। सरकार उपभोक्ता सर्वोपरि की नीति से कार्य कर रही है। इसलिए उपभोक्ताओं को सही बिल-समय पर बिल जारी करने के निर्देश हैं। जिससे उपभोक्ता तय समय पर भुगतान करें और लाइन लॉस कम करने व सस्ती और निर्बाध बिजली देने का संकल्प पूरा हो। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि डिसकॉम्स ऊर्जा विभाग की उपभोक्ता हित की सभी योजनाओं का ब्यौरा और योजना के लाभार्थियों की जानकारी भी वेबसाइट पर अवश्य डालें।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें