राजधानी की सड़कों पर किन्नरों ने सिखाया ट्रैफिक रूल का पाठ
लखनऊ। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग की तरफ से एक अनोखी पहल की गयी जिसमें किन्नरों ने मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग को महत्व देने का सभी लोगो से आग्रह किया। राजधानी के विभिन्न चौराहों पर किन्नरों ने राजधानीवासियों को हर कदम पर जागरूक किया। विभिन्न चौराहों पर किन्नरों की छह टीमों ने जागरूकता का विशेष अभियान चलाया।
पीली साड़ी पहन कर किन्नरों ने ना केवल लोगों से यातयात के सभी नियमों को क्रमबद्ध तरीके से मानने के लिए प्रेरित किया बल्कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए आग्रह भी किया। लाउडस्पीकर के माध्यम से भी किन्नरों ने चौराहों पर चालकों को जागरूक करने का प्रयास किया एवं सीट-बेल्ट, हेलमेट व मास्क को लेकर एक लघु नाटिका के माध्यम से भी किन्नरों ने वाहन चालकों को जागरूकता का सन्देश देने की एक सफल कोशिश की।