राजेन्द्र सिंह बग्गा की अध्यक्षता में गुरुद्वारा नाका हिण्डोला में बैठक सभा सम्पन्न हुई
साहिब श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 551वें प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) के सम्बन्ध में।
श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा नाका हिण्डोला,लखनऊ में एक बैठक सभा के अध्यक्ष स0 राजेन्द्र सिंह बग्गा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में बोलते हुए बग्गा ने बताया कि वर्ष की भांति इस वर्ष भी साहिब गुरु नानक देव जी महाराज का 551वाँ प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) दिनांक 29 एवं 30 नवम्बर 2020 को शासन द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए गुरुद्वारा साहिब में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जायेगा।
स्टेज सेक्रेट्ररी सतपाल सिंह मीत ने बताया कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित साहिब गुरु ग्रन्थ साहिब जी महाराज के सहज पाठ (प्रातःकाल से संध्या तक गुरबाणी पाठ) से प्रकाश पर्व के कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ इसमें संगत के द्वारा ही गुरबाणी पाठ किया जायेगा। जिसका समापन दिनाँक 30.11.2020 प्रकाश पर्व के दिन दीवान हाल में सामूहिक रुप से होगा।
बैठक में बोलते हुए महामंत्री हरमिन्दर सिंह टीटू ने कहा कि प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) दिनांक 29 नवम्बर को सांय 6.00 बजे से 9.30 बजे तक एवं 30 नवम्बर 2020 को प्रातः 6.00 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चलेगा। गुरु का प्रसाद भी श्रधालुओं में वितरित किया जायेगा।
गुरु नानक प्रकाशोत्सव के सम्बन्ध में आज से ही हरविन्दर पाल सिंह नीटा तथा इन्दरजीत सिंह के संयोेजन में प्रातः 5.00 बजे से प्रभातफेरी का शुभारम्भ हुआ जिसमें संगत गुरबाणी कीर्तन का गायन करके प्रभु की आराधना करते हैं। बैठक में स0 गुरदीप सिंह भाटिया स0 राजवन्त सिंह बग्गा स0 जसविन्दर सिंह भाटिया, स0 कुलदीप सिंह सलूजा, स0 दिलीप सिंह आदि उपस्थित थे।