सड़क से लेकर सदन तक मैं उ0प्र0 के साथियों की आवाज बनूंगा - बृजेश कुमार सिंह


लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के लिए कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी बृजेश कुमार सिंह ने आज पूर्वान्ह इको गार्डेन से जुलूस के साथ चलकर भारी संख्या में मौजूद कांग्रेसजनों एवं स्थानीय लोगों के साथ आलमबाग, चारबाग, हजरतगंज होते हुए लखनऊ मण्डलायुक्त कार्यालय पहुंचकर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मौजूदगी में मध्यान्ह अपना पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह एडवोकेट ने पर्चा दाखिल कराया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज सड़क से लेकर सदन तक युवाओं के हक और हुकूक के लिए संघर्षरत है। उन्होने आगे कहा कि मौजूदा समय में आज का युवा हताश और निराश है। योगी सरकार के राज में रोजगार के अवसर निरन्तर कम होते जा रहे हैं नई भर्तियों पर रोक लगी हुई हैं, आये दिन भर्तियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं। उन्होने अपील की है कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश कुमार सिंह को भारी बहुमत से विजयी बनाकर युवाओं, छात्रों, महिलाओं, किसानों, मजदूरों, मजलूमों की आवाज को मजबूत बनायें।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के प्रत्याशी बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि मैं अगर सभी साथियों के समर्थन से मैं सदन में पहुंचा तो निश्चित तौर पर बेरोजगार नौजवानों की मजबूत आवाज बनूंगा और समय-समय पर वह चाहे नौकरी का मुद्दा हो, किसानों की बदहाली का मुद्दा हो, महिलाओं की सुरक्षा और उनकी भागीदारी की बात हो, बढ़ती मंहगाई की बात हो, सड़क से लेकर सदन तक मैं उ0प्र0 के साथियों की आवाज बनूंगा। उन्होने मीडिया के साथियों को भी सहयोग प्रदान करने के लिए उनका सहयोग मांगा।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें