शातिर लुटेरे की गिरफ़्तारी के साथ 02 देशी तमंचे, 04 जिन्दा कारतूस एवं मोटर साइकिल बरामद

 



लखनऊ।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी चारू निगम व अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी अमित कुमार के निर्देशन में एवं सहायक
पुलिस आयुक्त कैंट डॉ बीनू सिंह लखनऊ के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कण्व कुमार मिश्र थाना पीजीआई
लखनऊ के नेतृत्व में सदिग्ध व्यक्तियों/संदिग्ध वाहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रात्रि में लूटपाट
करने वाले 02 शातिर लूटेरो को मुठभेड क्रे दौरान गिरफ्तार जिया गया। जिनके कब्जे से 02 अदद देसीतमन्चा .315
बोर 04 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर 01 अदद नोकिया को पेड मोबाइल एवं
01 अदद लूटी हुयी मोटरसाइकिल बरामद हुई।

रात्रि में अपराधियों की धर पकड अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक पीजीआई कण्व कुमार मिश्र मय हमराही फोर्स
तथा क्राइम ब्रांच लखनऊ के संयुक्त अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर बरौली क्रॉसिंग के पास सेवई रोड पर
घेराबंदी की गयी तो सेवई की तरफ से 02 मोटरसाइकिल पर 04 लोगो के बैठे होने की सूचना के आधार पर जब
उन्हें रोका गया तो वे भागने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस वालो ने उन पर फायर कर दिया। जिससे उनकी
मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी।



आगे वाली मोटरसाइकिल पर बैठा बदमाश बिरुरा गांव की तरफ भागने का प्रयास करने लगे और पुलिस टीम पर
फायरिंग कर दी तत्पश्चात पुलिस वालो ने भी आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की जिससे अभियुक्त अक्षय नाथ बंगाली के
बाये पैर में गोली लगी और वो गिर गया तभी पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लिया गया और दूसरे अभियुक्त कुंवर
रावत को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया जिसके कब्जे से अवैघ असलहा, लूटी गयी मोटरसाइकिल एवं मोबाइल आदि
बरमाद कर लिया गया। इस सम्बन्ध में अभियुक्त पर थाना पीजीआई में मु0अ0सं0 828/20 धारा 394 एवं मु0अ0सं0
844 /20 धारा 307 भादवी का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें