स्टाम्प विभाग ने पूर्णतया डिजिटल होने की ओर बढ़ाया एक और कदम


लखनऊ। डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की तरफ एक कदम और आगे बढ़ते हुए स्टाम्प एवं निबंधन विभाग, उत्तर प्रदेश ने अब स्टाम्प ड्यूटी को एकत्र करने के साथ साथ स्टाम्प पत्रो को पूर्ण रूप से डिजिटल कर दिया है। इस डिजिटल स्टाम्प पत्र को जारी करने में बैंकों की प्रौद्योगिकी प्रणाली को स्टाम्प विभाग के साथ एकीकृत किये जाने की मंजूरी स्टाम्प मंत्री ने देते हुए उससे एक मील का पत्थर बताया है।


रवींद्र जायसवाल, स्टाम्प एवं निबंधन मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि इस डिजिटल स्टाम्प पत्र के माध्यम से ऋणों के e-डॉक्यूमेंटेशन में सुविधा होगी। इस सुविधा से बैंक से ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया में ना सिर्फ तेजी आएगी बल्कि यह सुरक्षित भी है। इससे जहां एक तरफ अर्थव्यवस्था में तरलता का प्रवाह बढेगा और अर्थव्यवस्था में तेजी के साथ साथ रोजगार में वृद्धि होगी वही इससे राज्यों का राजस्व भी बढ़ेगा।


डिजिटल स्टाम्प पत्रो की मदद से बैंकों से लिये जाने वाले ऋणों की प्रक्रिया को पेपरलेस किया गया है जिसमे बैंक डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से और ग्राहक अपने आधार संख्या के माध्यम से ऋण अनुबंधों और अन्य प्रपत्रों पर हस्ताक्षर कर सकते है । इस पोर्टल के माध्यम से निष्पादित दस्तावेजों को कभी भी देखा और डाउनलोड किया जा सकता है। इससे ग्राहक की प्रमाणिकता सुनिश्चित होगी तथा डिजिटल रूप से निष्पादित दस्तावेजों को संभालना भी अत्यंत सुविधाजनक होगा। आने वाले कुछ समय मे ग्राहक अपने इस ऋण पत्र को अपने डिजिटल लाकर से भी सीधे डाउनलोड कर इसकी प्रमाणित प्रति सीधे किसी भी विभाग और व्यक्तियों को भेज सकते है।


उत्तर प्रदेश प्रारंभ डिजिटल स्टाम्प पत्र जारी करने वाला दूसरा राज्य हो गया है और देश का सबसे बड़ा राज्य है। अब तक इस डिजिटल स्टांपिंग से 19 बैंकों को एकीकृत किया गया है जो अपने राज्य भर में फैले सैकड़ो ब्रांचों की मदद से जन सामान्य को डिजिटल स्टाम्प पत्रों को जारी कर सकेंगे आने वाले समय मे बैंको और ब्रांचों को जन सामान्य की सुविधा हेतु बढ़ाने का आश्वासन स्टाम्प एवं निबंधन मंत्री ने दिया। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के डिजिटल इंडिया और भष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के अनुसरण में अपनी सरकार के प्रतिबद्धताओ का उल्लेख करते हुए स्टाम्प मंत्री ने अपनी बात खत्म की।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें