उत्तर प्रदेश में दिल्ली के विकास मॉडल को जन-जन तक पहुँचाना हमारा लक्ष्य - शकील मलिक
लखनऊ। हुसैनाबाद स्थित अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जनपद लखनऊ कार्यालय में "आप" उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शकील मलिक की अध्यक्षता में गुरुवार को ज़िला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर गहन चर्चा हुई एवं ज़िला कार्यकारिणी सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
प्रदेश अध्यक्ष शकील मलिक ने कहा कि, जल्द से जल्द सशक्त संगठन निर्माण हेतु सभी सदस्य कमर कस लें और जनता के बीच जाकर योगी सरकार की विफलताओं का पर्दाफाश करें और दिल्ली अंदर अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा जनता के लिए किये जा रहे विकास कार्यों के बारे में लोगों को अवगत कराये।
उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली के विकास के मॉडल को जन-जन तक पहुँचाना है। लोगों को बताना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद जनता के लिए क्या-क्या किया गया। कौन-कौन सी योजनाएं चलाई गईं। दिल्ली के विकास को किस गति से आगे बढ़ाया गया।
उन्होंने कहा कि संगठन के विस्तार के लिए प्रत्येक ज़िला कार्यकारिणी सदस्य अपने क्षेत्र में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को आम आदमी पार्टी से जोड़ने का प्रयास करें और उन सदस्यों में जो अल्पसंख्यक दायरे में आते हो उन सदस्यों को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ संगठन में जगह दें जिससे पार्टी का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ संगठन भी मज़बूत हो।