वीरजंग बहादुर पटवा के जन्मदिवस पर अखिलेश यादव ने पुष्पांजलि अर्पित की
लखनऊ। समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में आज पटवा समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर जंग बहादुर पटवा के जन्मदिवस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुष्पांजलि अर्पित की। उनका हरदोई जनपद में 20 नवम्बर 1905 में जन्म हुआ था।
पटवा काकोरी काण्ड में भी शरीक रहे थे। जिसके चलते ब्रिटिश पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पहले लखनऊ जेल और फिर बाराबंकी जेल में रखा था। यादव ने कहा कि जंग बहादुर पटवा किशोरावस्था से ही अंग्रेजी राज के विरोध में सक्रिय थे। 25 मई 1950 को उनका निधन हुआ। इस अवसर पर भारतीय पटवा समाज, उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष राम लखन पटवा तथा एमएलसी शशांक यादव भी उपस्थित थे।