उ0प्र0 पुलिस एवं आधुनिकीकरण आयोग केे सदस्य पद हेतु आवेदन आमंत्रित

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में प्रदेश की पुलिस व्यवस्था के विविध पहलुओं का अध्ययन कर उसमें सुधार के सुझाव देने एवं पुलिस आधुनिकीकरण तथा सुदृढ़ीकरण हेतु उ0प्र0 पुलिस आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण आयोग में अध्यक्ष के साथ 02 सदस्यों को नामित किया गया है।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण आयोग में सदस्य का एक पद रिक्त होने के कारण भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई0ए0एस0) के सेवानिवृत्त इच्छुक अधिकारियों का एक पैनल तैयार किया जाना है, पैनल तैयार होने के उपरान्त उसमें से किसी एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई0ए0एस0) के सेवानिवृत्त अधिकारी को सदस्य चयनित/नामित किया जायेगा।

श्री अवस्थी ने बताया कि आयोग में सदस्य के एक पद पर चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में ही स्वीकार किया जायेगा। इसके साथ ही इच्छुक सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 अधिकारी उक्त आवेदन पत्र भरकर 31 दिसम्बर, 2020 को सायं 05 बजे तक लोकभवन सी-ब्लाॅक, चतुर्थ तल, कक्ष सं0-419 स्थित गृह (पुलिस) अनुभाग-10 में प्रेषित किये जा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन पत्र 31 दिसम्बर, 2020 को सायं 05 बजे तक ही स्वीकार्य किये जायेगें, इसके उपरान्त कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा तथा आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर न होने की दशा में स्वीकार नहीं किये जायेंगें और इसे निरस्त समझा जायेगा।

 
उ0प्र0 की पुलिस व्यवस्था के विविध पहलुओं का अध्ययन कर उसमें सुधार के सुझाव देने एवं पुलिस के आधुनिकीकरण तथा सुदृढीकरण हेतु गठित आयोग में सदस्य के पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई0ए0एस0) के सेवानिवृत्त अधिकारी हेतु आवेदन किये जाने के लिए निर्धारित प्रारूप
1. आवेदक का नाम-                                          
(क) हिन्दी में............................................................................................        
(ख) अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में................................................................
2. पिता/पति का नाम.................................................................................
3. आई0ए0एस0 सेवा से सेवानिवृत्तिक तिथि.........................................
4. (क) जन्म तिथि (प्रमाण पत्र सहित).....................................................
(ख) आवेदक की अद्यतन आयु.............वर्ष............माह..............दिन
5. (क) स्थायी पता......................................................................................
(ख) पत्र व्यवहार का पता....................................................................
6. आई0ए0एस0 संवर्ग में की गयी सेवा का विवरण प्रमाण-पत्र सहित...................................
7. यदि अनिवार्यता सेवानिवृत्ति अथवा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति हुयी हो उसका विवरण अंकित करें............................................................................................................................................
8. सेवा के दौरान यदि कोई विभागीय/अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी हो, तो उसका विवरण/परिणाम................................................................................................................................
9. अन्य विवरण, यदि कोई हो...............................................................................................................
10. टेलीफोन नं0 एस0टी0डी0 कोड सहित.........................................................................................
11. मोबाइल नं0-.......................................................................
12. म्.डंपस.
 
तिथि............................. आवेदक का हस्ताक्षर............................
स्थान.............................                        आवेदक का नाम...................................

घोषणा पत्र

 मैं.......................................................घोषणा करता/करती हँू कि मेरे द्वारा इस आवेदन पत्र में दिये गये सारे विवरण/सूचनायें सत्य एवं सही है और मैनंे इन विवरण/सूचनाओं में कोई तथ्य नही छिपाया है। यदि कोई विवरण/सूचना असत्य अथवा गलत पायी जाये या कोई मेरे द्वारा छिपाया जाना पाया जाये तो मेरा आवेदन पर विचार नही किया जाय।
आवेदक का हस्ताक्षर............................
आवेदक का नाम...................................

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव