चोरी के 02 वाहन के साथ 04 वाहन चोर गिरफ्तार

लखनऊ।  थाना हजरतगंज की पुलिस टीम के द्वारा 02 चोरी की स्कूटी के साथ अभियुक्त अनिल सिंह पुत्र गोरखनाथ सिंह नि0 ग्रा0 सिरसी पो0 बरईपार थाना सिकरारा जनपद जौनपुर हाल पता C/O नीरज बाजपेयी म0नं0 549/57ए, बड़ा बरहा थाना आलमबाग जनपद लखनऊ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

पुलिस आयुक्त लखनऊ महोदय के द्वारा वाहन बच चोरी के अपराध को रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त (मध्य) महोदय एवं अपर पुलिस उपायुक्त ( मध्य) महोदय के कुशल पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त हजरतगंज महोदय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार पाण्डेय कोतवाली हजरतगंज की पुलिस टीम के द्वारा 10.12.2020 को साई तिरहा दैनिक जागरण के पास चेकिंग के दौरान उपरोक्त अभियुक्त को एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान एक और अन्य स्कूटी को अभियुक्त की निशादेही पर बरामद किया गया। अभियुक्त अनिल सिंह और नीरज बाजपेयी द्वारा पूछताछ में बताया कि वह स्कूटी को चोरी करके ग्राहकों की तलास कर उनको बेंच देता था। आज बेचने के लिए जा रहा था अन्य थानो से भी चोरी गये वाहनो के बारे में पूछताछ की जा रही है।

अभियुक्त अनिल सिंह पुत्र गोरखनाथ सिंह नि0 ग्रा0 सिरसी पो0 बरईपार थाना सिकरारा जनपद जौनपुर हाल पता C/O नीरज बाजपेयी म0नं0 549/57ए, बड़ा बरहा थाना आलमबाग  के पास से स्कूटी UP32GW7156 एक्टिवा होण्डा एवं स्कूटी UP32EH8288 एक्टिवा होण्डा बरामद कर ली गयी है।

अभियुक्त अनिल सिंह पर मु0अ0सं0-382/2020 धारा 41/411/413 भा0द0वि0 कोतावाली हजरतगंज पुलिस कमिश्ररेट लखनऊ के तहत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें