चोरी की मोबाइल फोन के साथ 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ। पुलिस उप आयुक्‍त पूर्वी के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 मो० समीर जावेद खा मय हमराह के साथ देख भाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटर साईकिल के साथ एमएन पुलिया के पास मोबाइल को बेच रहे है जो सम्भवतः चोरी का प्रतीत हो रहा है।

इस सूचना पर मय पुलिस बल के साथ तोदे खेडा बैरियर पर पहुचे तो दो व्यक्ति एक मो0 साईकिल पर आते हुए दिखाई दिये जिन्हें पुलिस द्वारा रोका गया तो एक ने अपना नाम शिवम सविता पुत्र अजय सविता नि0 554 ख /456 विशेस्वरनगर थाना कृष्णानगर लखनऊ व स्थाई पता दरापुर थाना महलावा हरदोई बताया जिसके जेब से एक मो0 फोन विवो कम्पनी का बरामद हुआ।

पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि यह मोबाइल उसने पूर्व में चोरी किया था। दूसरे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सुमित कश्यप पुत्र राजेश कश्यप नि0 आर ए 554 ग/78 दामोदर नगर थाना कृष्णानगर आलमबाग लखनऊ बताया एवं मोबाइल के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि कुछ महीने पहले एमएन पुलिया के ठेले के पास से शिवम सविता ने एक व्यक्ति की जेब से चुराया था जिसको कुछ दूरी पर वह मोटर साइकिल स्टार्ट रख कर चोरी के मोबाइल को लेकर दोनों भाग गये थे।

छानबीन करने पर उक्त बरामद फोन के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पूर्व में मु0अ0सं० 663/2020 धारा 379/44 भा0द0वि0 से पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव