चोरी की घटना में आरोपित 02 अभियुक्त पुलिस हिरासत में

कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्दशन व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ एवं घटनाओं के अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर के निर्देशन में उपनिरीक्षक गजेन्द्र पाल मय फोर्स के मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में मामूर थे।

मुखबिर ख़ास की सूचना पर रायपुर गजनेर मोड़ से अंतर्जनपदीय अपराधी रामसजीवन उर्फ पिट्टर पुत्र स्व0 कन्हैया नि0 चकेरी मोड़ कच्ची मड़ईयन बस्ती केडीए रिलायंस टावर के सामने थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर, जिसकी उम्र करीब 27 वर्ष है एवं कमल किशोर उर्फ सिन्टू पुत्र चिन्ता प्रसाद नि0 उरईहार थाना साढ़ जनपद कानपुर नगर, जिसकी उम्र करीब 21 वर्ष है को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।


अभियुक्तों के पास से 26 अदद मोबाइल व जले लैपटाप व हार्ड डिस्क के अवशेष व 1,000/-रु0 और 01 मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 नम्बर UP78ED 1759 के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद माल की कीमत लगभग 6,50,000/- रूपये है। उपरोक्त पकड़े गये अंतर्जनपदीय चोरों का एक बड़ा गिरोह है, जिन्होंने जनपद कानपुर नगर, फतेहपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ आदि स्थानों पर चोरी की है जिनके कई साथी अन्य अभियोगों में जेल में बंद है। दोनों अभियुक्तो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर मु0अ0सं0 997/2020 धारा 457/380 भा0द0वि0 के तहत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है 

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें