गुमशुदा व्यक्ति की तलाश कर 05 घण्टे में सकुशल परिजन को किया सुपुर्द

लखनऊ। थाना अमीनाबाद मे आगन्तुक मैकूलाल पुत्र प्यारेलाल नि0 निकट बनारसी टेन्ट हाउस कैसरबाग लखनऊ नें थाना आकर सूचना दी कि उनके साढू रजितराम मजदूरी के लिए किसी व्यक्ति के साथ गये थे परन्तु आज तक वापस नही आये है। हमने उनके गांव के पते पर भी पता किया परन्तु वे वहा भी नही पहुचे है उनके पास कोई मोबाइल नही है। काफी तलाश किया परन्तु कही नही मिले

प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद को इस प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा गुमशुदा के तलाश हेतु निर्देशित किया गया। जिसपर प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद द्वारा गुमशुदगी दर्ज करते हुये उ0नि0 प्रमोद कुमार चौकी इंचार्ज नजीराबाद को व संबंधित आरक्षीगण, पालीगान 33,34 को सूचना के संबंध मे अवगत कराते हुये। मौके पर पहुँचकर तत्काल कार्यवाही करते हुये टीम बनाकर तथा उ0नि0 प्रमोद कुमार मय हमराही द्वारा मार्केट मे लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा गया व गुमशुदा की फोटो दिखाकर गंभीरता से तलाश की गयी।

गुमशुदा के तलाश के दौरान मुंशीपुलिया के पास रजितराम पुत्र लालाराम मिले, जिनको परिजन मैकूलाल द्वारा गुमशुदा रजितराम पुत्र लालाराम निवासी कुम्हारन पुरवा देव रायपुर थाना हरदी जनपद बहराइच को पहचान कराकर उनके परिजन को सकुशल सुपुर्द किया गया। परिजनो द्वारा गुमशुदा की सकुशल बरामदगी करने पर पुलिस की सराहना करते हुये आभार प्रकट किया गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें