11,568 शहरी लाभार्थियों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का सूडा का प्रस्ताव समिति द्वारा अनुमोदित

 

लखनऊ मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की नोडल एजेन्सी राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान करते हुए कुल 11,568 आवासों के निर्माण हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया, जिसे अब स्वीकृति हेतु भारत सरकार को भेजा जायेगा।

इसके अतिरिक्त 24 जनपदों की 169 नगर निकायों के हाऊसिंग फाॅर ऑल प्लान ऑफ़ एक्शन का भी अनुमोदन प्रदान किया गया, जिसकी भी स्वीकृति भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इसके अंतर्गत 2,81,447 आवास बनाये जायेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बीएलसी) घटक के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत 753 परियोजनाओं में रू0 1,90,282.20 लाख की द्वितीय किश्त प्राप्त करने हेतु थर्ड पार्टी क्वालिटी माॅनिटरिंग की रिपोर्ट (TPQMA)  पर की गयी कार्यवाही (Action Taken Report) पर अनुमोदन समिति द्वारा प्रदान किया गया।

इससे पूर्व बैठक में बताया गया कि लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास की 4,118 परियोजनाओं में 14,70,874 आवास स्वीकृत किये गये हैं, जिनमें 5,35,831 आवास पूर्ण एवं 9,16,961 में निर्माण चल रहा है। कुल प्राप्त धनराशि 13491.76 करोड़ रुपये में से 13,485.70 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त निजी क्षेत्रों में भागीदारी के माध्यम से 150 परियोजनाओं में 1,32,628 किफायती आवास स्वीकृत किये गये हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव