13000 करोड़ का निवेश उ0प्र0 में करना चाहते हैं विदेशी निवेशक- हरि नारायण राजभर
लखनऊ। आगामी 09 जनवरी 2021 को एमएसएमई एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में इन्वेस्टर्स समिट का होना सुनिश्चित हुआ है। यह आयोजन राजधानी में इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा। एमएसएमई एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद, लोकसभा हरि नारायण राजभर ने इस संवाददाता से एक विशेष बातचीत में बताया कि इस समिट का उद्देश्य विदेशी निवेशकों को उत्तर प्रदेश के एमएसएमई उद्यमियों से जोड़कर एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देना है।
राजभर के अनुसार विदेशी निवेशक क़रीब तेरह हज़ार करोड़ का निवेश उत्तर प्रदेश में करना चाहते हैं। दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम में सम्मलित होने के किए 18 देशों से 40 से ज्यादा निवेशक आ रहे है और इसमें उत्तर प्रदेश के एमएसएमई सेक्टर के लगभग 100 उद्यमी उपस्थित रहेगे। काउन्सिल के उत्तर प्रदेश राज्य के प्रभारी योगेन्द्र सिंह व संयोजक रोहित गुप्ता के अनुसार हर वर्ष जनवरी माह में ऐसा ही आयोजन करके राज्य के एमएसएमई उद्यमियों के लिए दस हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादा के निवेश का रास्ता खोलने का लक्ष्य बनाया गया है।