व्यापारियों ने कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता गोष्ठी एवं मास्क बांट कर चलाया जागरूकता अभियान

लखनऊ। अन्य देशों में कोविड-19 के द्वितीय चरण के बढ़ते हुए प्रभाव से चिंतित होते हुए भारत में कोविड-19 प्रभावी ना हो तथा जो लोग लॉकडाउन हटने के बाद कोविड-19 के प्रति लापरवाह हो गए हैं उन सब को जागरूक करने के उद्देश्य से "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, नरही" के तत्वाधान में कोविड-19 की जागरूकता एवं मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त (मध्य) सोमेन वर्मा, अपर पुलिस उपायुक्त चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी राघवेंद्र, प्रभारी निरीक्षक थाना अंजनी कुमार मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने की।

पुलिस प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने संयुक्त रूप से व्यापारियों और जनता को जागरूक किया तथा 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी" के नियम का पालन करने की अपील की एवं इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस उपायुक्त ने कहा एक एक व्यक्ति को सावधानी एवं सतर्कता बरतनी होगी मास्क लगाना होगा सेनीटाइजर का उपयोग करना होगा तभी भारत को कोविड-19 से बचाने में आशातीत सफलता मिलेगी।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा अमेरिका में पिछले 24 घंटे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है अतः भारत के लोगों को भी कोविड-19 सावधानी बरतनी होगी तथा लोगों को बिल्कुल भी लापरवाह नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा इस समय देखा जा रहा है कि लोग लापरवाह हो गए हैं तथा पार्टियों एवं सामाजिक समारोहों में समाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं पुलिस प्रशासन और व्यापारियों ने संयुक्त रूप से नरही बाजार में एक एक दुकान पर जाकर व्यापारियों और जनता को मास्क वितरित किए।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें