“संपूर्ण समाधान दिवस“ के अवसर पर जिलाधिकारी ने कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश

अकबरपुर जिला स्तरीय “संपूर्ण समाधान दिवस“ के अवसर पर तहसील अकबरपुर में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय कानपुर देहात द्वारा जनता की समस्याओं को सुनकर मौके पर उपस्थित अधिकारीगणों को समय पर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारीगणों व आम जनमानस को कोविड-19 की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देशित दिये गये।


उन्होंने प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों के वापस आने से उत्पन्न विवादों के प्रति भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए और ऐसे विवादों का समाधान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अव्यवस्था और अराजकता फैलाने वाली घटनाओं पर सख्ती से नियंत्रण किया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि न्यायालयों में भी कार्यवाहियां प्रारम्भ होंगी। 

जनपद स्तर पर भी इस सम्बन्ध में तैयारी प्रारम्भ की जाए। जिलाधिकारी एवं नोडल अधिकारी संक्रमण से होने वाली प्रत्येक मृत्यु की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि जनपदों में भेजे गए अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट से शासन को अवगत कराएं। शादी-विवाह में निर्धारित संख्या से अधिक लोग उपस्थित ना हो। भ्रामक सूचनाओं व अफवाहों पर नियंत्रण रखा जाए। सोशल डिस्टेन्सिंग हर हाल में रखते हुए नयी गतिविधियां संचालित की जाए।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव