मुख्य सचिव की अध्यक्षता में माघ मेले 2020-21 की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों की समीक्षा बैठक की गयी आयोजित

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में माघ मेला 2020-21 की व्यवस्थाओं/ तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि माघ मेला में आने वाले सभी कल्पवासियों की कोविड प्रोटोकाॅल के अन्तर्गत आरटीपीसीआर जांच अवश्य करायी जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि माघ मेला में प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की भी एन्टीजन जांच अथवा थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि माघ मेला क्षेत्र में सैनेटाइजेशन के कार्य को भी नियमित रूप से कराया जाए एवं मेला में पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधाएं एवं एम्बुलेन्स आदि की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए। किसी भी श्रद्धालु के कोविड पाॅजिटिव पाये जाने पर उसे तत्काल कोविड समर्पित एम्बुलेन्स के माध्यम से चिकित्सालय ले जाया जाए।

इस पर मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिये गए कि आगामी 05 जनवरी, 2021 तक उक्त समस्त कार्यों को पूर्ण कराया जाए। चेकर्ड प्लेट मार्ग निर्माण का कार्य, पाण्टून पुलों का निर्माण कार्य, साइनेज कार्य के अवशेष कार्यों को भी आगामी 05 जनवरी, 2021 तक पूर्ण कराया जाए। इसके अतिरिक्त बैठक में यह भी बताया गया कि सिंचाई एवं बाढ़ कार्य के अन्तर्गत रीवर ट्रेजिंग कार्य, जेटी का निर्माण, अस्थायी घाट का निर्माण, नाले के चैनेलाइजेशन का कार्य प्रगति पर है। मुख्य सचिव ने माघ मेला के अन्तर्गत गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अन्तर्गत अस्थायी सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, फिल्टर की सफाई का कार्य, नाला टैपिंग के अनुरक्षण कार्य को आगामी 05 जनवरी, 2021 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।

मुख्य सचिव ने कहा कि माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने हेतु प्रभावशाली भीड़ नियंत्रण योजना अवश्य बना ली जाए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर एवं सुगम यातायात की व्यवस्था उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छ शौचालय की भी उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु लाउडस्पीकर के माध्यम से समस्त सुविधाओं की जानकारी प्रदान की जाए। उन्होंने सूचना विभाग को निर्देश दिये कि मेले में साइनेज के माध्यम से श्रद्धालुओं को मार्ग से सम्बन्धित एवं अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई जाएं तथा विभाग द्वारा लगायी जाने वाली प्रदर्शनी की उचित व्यवस्था 05 जनवरी तक पूर्ण कराई जाए।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें