शोध हेतु पंजीकृत शोधार्थी 31 दिसम्बर, 2020 तक निर्धारित शुल्क करें जमा - कुलसचिव

लखनऊ।  कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि डाॅ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में अध्ययनरत जिन विद्यार्थियों ने शैक्षिक सत्र 2019-20 एवं 2020-21 हेतु पाठ्यक्रम सम्बन्धित समस्त शुल्क अबतक जमा नहीं किया है, उन विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा अन्तिम अवसर प्रदान किया गया है। ऐसे विद्यार्थी पाठ्यक्रम सम्बन्धित समस्त शुल्क, विलम्ब शुल्क धनराशि 200 रूपये के साथ 21 दिसम्बर, 2020 तक अनिवार्य रूप से जमा किया जाना सुनिश्चित करें।

विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न विषयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में उनके शैक्षणिक भविष्य को ध्यान मेें रखते हुए शुल्क जमा कराये जाने हेतु अन्तिम अवसर प्रदान किया गया है। विद्यार्थी निर्धारित तिथि के भीतर शैक्षणिक शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करें।

इसी प्रकार विश्वविद्यालय में शोध हेतु पंजीकृत जिन शोधार्थियों ने किसी कारणवश शोध सम्बन्धी निर्धारित शुल्क जमा नहीं किया है, वे निर्धारित शुल्क 31 दिसम्बर, 2020 तक जमा करना सुनिश्चित करें। जिन शोधार्थियों द्वारा शैक्षिक सत्र 2019-20 एवं इससे पूर्व सत्र का शुल्क जमा नहीं किया गया है, उन शोधार्थियों को विलम्बन शुल्क के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु विलम्ब शुल्क देय नहीं होगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव