40 लाख का फ्राड करने वाले 05 शातिर जालसाज अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ। वादी द्वारा माह नवम्बर में साइबर क्राइम सेल लखनऊ में उपस्थित आकर सूचना दी गयी कि उनके साथ इंश्योरेंश कम्पनी से पैसे वापस करने हेतु RBI के अधिकारी बनकर लगभग 40 लाख रूपये आनलाइन स्थानान्तरण कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध मे सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम सेल के निर्देशन मे त्वरित कार्यवाही कराते हुए उक्त प्रकरण से जुडी सभी जानकारियां एकत्र की गयी तत्पश्नात अभियोग थाना इन्दिरानगर कमिश्ररेट लखनऊ में पंजीकृत कराया गया। 

जिसके पश्चात वैधानिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी, जिसमे इस अपराध से जुड़े 04 अपराधियों को अब तक जेल भेजा जा चुका है, उनके बयान के आधार पर 05 अपराधी प्रकाश में आये जिनकी धरपकड़ हेतु गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, दिल्‍ली में दबिश दी गयी जिसके पश्चात्‌ 05 नफर सक्रिय अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि इस कार्य को वह पिछले लगभग एक वर्ष से लगातार कर रहे हैं। जिसमें उनके द्वारा अभी तक कई लोगों को ठगा जा चुका है।

उक्त प्रकरण में सर्वप्रथम साइबर क्राइम सेल कमिश्नरेट लखनऊ को वादी द्वारा प्रदत्त डाटा व मध्यस्थ कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराये गये डाटा के एनालसिस से अभियुक्त का सत्य नाम, पता व मोबाइल नम्बर प्रकाश में आया। जिसके आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त को वास्ते पूछताछ थाना इन्दिरानगर, कमिश्ररेट-लखनऊ बुलाया गया, जहां से बाद पूछताछ उपलब्ध डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर कारण बताते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त से एक विशेष टीम गठित कर पूछताछ की गयी जिसमें उसके बताये गये उक्त घटना में शामिल अन्य लोगों की जानकारी एकत्र करते हुये कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

अभियुक्तों ललित सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह ग्राम अक्षेज़ा थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्ध नगर (उ0प्र0), राहुल पुत्र गनपत स्थाई निवासी- के 340 गली नं0 4 गंगोत्री विहार थाना भजनपुरा वेस्ट घोण्डा दिल्‍ली हालपता- के 24/26 गली नं0 2 गंगोत्री विहार वेस्ट घोण्डा दिल्‍ली, अब्दुल रागिब पुत्र अब्दुल कादिर निवासी- म0नं0 2406 गली नं0 24 थाना दयालपुर राजीव गांधीनगर मुस्तफाबाद नई दिल्‍ली, भानु प्रताप सिंह पुत्र राजन प्रसाद सिंह निवासी म0न0 29 क बगदोदी बांगर मन्दना थाना बिठूर जनपद कानपुर (उ0प्र0) एवं अशोक कुमार सिंह पुत्र राम प्रसाद नि0 म0न0 238 सेक्टर डी04 आशियाना लखनऊ स्थाई पता- 3/29 विष्णुपुरी सब्जी मण्डी कानपुर (उ0प्र0) के पास से 44 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गए है एवं इन अभियुक्तों पर मु0अ0सं0-404/2020 धारा 449/420/467/468/474/420बी भा0द0वि0 एवं 66डी आईए0टी0 एक्ट थाना इन्दिरानगर लखनऊ के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें