किसान संगठनों द्वारा ‘भारत बन्द’ आन्दोलन को सफल बनाने के लिए अजय कुमार लल्लू ने अपना पूर्ण समर्थन देते हुए आवाज बुलन्द की

लखनऊ।  उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार किसान संगठनों द्वारा किये जा रहे देशव्यापी आन्दोलन ‘भारत बन्द’ को सफल बनाने के लिए आज महानगर एवं जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान एवं जिला अध्यक्ष, वेद प्रकाश त्रिपाठी के संयुक्त नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा पारित किये गये तीन काले कृषि कानून- कृषक उपज, व्यापार वाणिज्य अधिनियम, कृषक मूल्य आश्वासन करार अधिनियम व आवश्यक वस्तु अधिनियम के विरूद्ध प्रदर्शन कर किसान संगठनों के इस भारत बन्द आन्दोलन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए आवाज बुलन्द की और इन तीनों काले कानूनों को किसान हितों में वापस लिये जाने की मांग की।

इस मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों और तीन किसान विरोधी बिल पास किये जाने के खिलाफ देशभर के किसान संगठन और पूरे देश में किसान विगत 13 दिनों से आन्दोलनरत हैं। इस भयानक सर्द रातों में सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा की जा रही बर्बर कार्यवाही के बावजूद किसान भाजपा द्वारा लगाये गये किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग पर कायम हैं।

केन्द्र सरकार किसानों से जबरन उसका अधिकार छीन रही है। किसानों के हितों के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है। उन्होने कहाकि यह तीनों काले कानून किसान विरोधी हैं, जिसे सरकार अपने चहेते चंद पूंजीपति घरानों के इशारे पर व उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए किसानों पर जबरन थोपना चाहती है। कांग्रेस पार्टी किसानों के हितों के लिए इस काले कानूनों को वापस लिये जाने तक संघर्ष करेगी।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें