उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सुशासन दिवस पर आयोजित किसान सम्मेलन को किया संबोधित

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री उ0प्र0/प्रभारी मंत्री, कानपुर नगर केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में सरसौल ब्लाक के अन्तर्गत सरस्वती बी0एड0 महाविद्यालय रुमा में आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर ‘‘सुशासन दिवस‘‘ तथा किसान सम्मेलन  कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

किसान सम्मेलन में अपने उद्बोधन में उप मुख्यमंत्री/प्रभारी मंत्री, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती को सुशासन दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। उन्होंने गरीबो, किसानो के हित में अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। उन्होने कहा कि किसान का हित सर्वाेपरि है, किसान हमारा अन्नदाता है। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हित में लाया गया नया कानून किसानों के हित एवं उनकी आय को बढ़ाने वाला है, जिसके अन्तर्गत किसान अपनी फसलों को कहीं भी बेंच सकता है।

मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की केन्द्र में सरकार बनने के बाद गरीबो के लिये प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया गया, उन्होंनेे कहा कि गरीबो को बिजली उपलब्ध कराने के लिये सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण योजना सहित गरीबों के उत्थान के लिये केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनके हितों में योजनाये चलायी जा रही है।

उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर मे 370 ,व 35-ए को हटाने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि प्रदेश में किसान कल्याण, नमामि गंगा के अन्तर्गत अविरल गंगा, निर्मल गंगा, असिंचित क्षेत्र को सिंचित क्षेत्र बनाने का कार्य, नहरों व नलकूपों का जाल बिछाने का कार्य,घर-घर नल से जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़को को गढ्ढा मुक्त किया गया है तथा ग्रामीण क्षेत्रो में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है एवं इसके साथ ही भय को समाप्त करके सुरक्षा एवं कानून का वातावरण बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रीय,जुझारु एवं सबसे शक्तिशाली नेता, गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक, अपने कार्यकाल में बिना छुट्टी लिये निरन्तर कार्य किया जा रहा है।प्रधानमंत्री के नेतृत्व में  देश को दुनिया में नम्बर एक के स्थान बनाने के लिये तेजी से कार्य किया जा रहा है। सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है, कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पूरे देश में लाॅकडाउन लगा था उस समय लाखों मजदूर दूसरे प्रदेशों से अपने घरों में वापस जा रहे थे, उनके खाने पीने की व्यवस्था के लिये जिन लोगो ने जो सेवा की है उन सभी लोगो को मै हृदय से अभिनंदन करता हूॅ।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें