संविदा शिक्षकों को सातवां वेतनमान का लाभ देने के लिए अपर मुख्य सचिव को सौंपा गया ज्ञापन

लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे0 एन0 तिवारी ने आज अपर मुख्य सचिव वित्त को ज्ञापन सौंपकर आश्रम पद्धति विद्यालय में कार्यरत संविदा शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने की मांग किया है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय में राजकीय शिक्षकों को, जो संविदा पर कार्यरत हैं, सप्तम वेतन आयोग का लाभ देने की संस्तुति रिजवी समिति ने किया है।

समिति की संस्तुतियों पर आज तक आदेश नहीं हो पाया है जबकि प्रदेश में कार्यरत सभी राज्य कर्मचारियों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों अधिशासी निकायों के कर्मचारियों एवं निगमों के कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों का लाभ मिल रहा है।

बताया जा रहा है कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों के वेतन संशोधन का मामला वित्त विभाग में काफी दिनों से लंबित है। जे.एन.तिवारी ने अपर मुख्य सचिव से इस प्रकरण पर व्यक्तिगत ध्यान देकर तत्काल इसका निस्तारण करने का अनुरोध किया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें