भाजपा के नेता-मंत्री भगोड़े हैं जो सिर्फ टीवी और सोशल मीडिया पर फर्जी बयान देना ही जानते हैं- सभाजीत सिंह
लखनऊ। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता मंत्री भगोड़े हैं। पहले दिल्ली गवर्नेंस और उत्तर प्रदेश गवर्नेंस मॉडल की तुलना करते हैं फिर बहस की चुनौती देते हैं और जब चुनौती स्वीकार करके बहस के लिए बुलाया जाता है तो यह भाग जाते हैं और साइलेंट मोड में चले जाते हैं। ऐसे भगोड़े सिर्फ टीवी पर और सोशल मीडिया पर फर्जी बयान देते हैं।
धरातल पर इन्होंने कितना काम किया है यह जनता को पता है, दिल्ली के स्कूलों के विकास का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है और उत्तर प्रदेश के स्कूल की हालत ऐसी है कि जब दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया यहां के सरकारी स्कूलों का जायजा लेने आते हैं तो उन्हें मना कर दिया जाता है। ये भगोड़े इतने डरपोक है कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मॉडल टाउन से तीन बार विधायक रहे अखिलेश पति त्रिपाठी जब उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों का मुआयना करना चाहते है तो शिक्षा मंत्री बीएसए को आदेश देता है कि कोई भी व्यक्ति उत्तर प्रदेश सरकार का स्कूल नही देख सकता, ना फोटो खींच सकता है।
जिस प्रदेश के स्कूल एक बारिश में स्विमिंग पूल बन जाते हैं, जहां बच्चों को मिड डे मील में नमक रोटी दिया जाता है, जहां बारिश में टपकती छात्रों के नीचे बच्चे बैठकर पढ़ते हैं , जहां बच्चे जरजर बिल्डिंगों के नीचे शिक्षा हासिल करने जाते हैं ऐसे प्रदेश के नेता मंत्रियों से हमें दिल्ली गवर्नेंस मॉडल का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। अच्छे काम दिखाए जाते हैं, विकास दिखाया जाता है छुपाया नहीं जाता है। दिल्ली में जो काम हुए हैं वह खुद नजर आ रहे हैं और उत्तर प्रदेश में जो काम हुए हैं वह छुपाए जाते हैं लेकिन कभी बरसात में कभी मिड डे मील में यूपी गवर्नेंस मॉडल स्वयं सामने आ जाता है।
हिंदू मुसलमान की एग्जाम में आ गया केजरीवाल मॉडल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को कोट करते हुए ट्वीट किया "क्या आपकी सरकार ने आदेश जारी किया है कि कोई भी व्यक्ति यूपी सरकार के स्कूल नहीं देख सकता और फोटो नहीं खींच सकता? इतने खराब है आपके स्कूल? आप से नहीं होगा दिल्ली आइए हम आपको अपने स्कूल भी दिखाएंगे और वहां आपकी फोटो भी लेंगे।"