प्लास्टिक सिटी परियोजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें यूपीसीडा के अधिकारी- मुख्य सचिव


लखनऊ  मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग ग्रुप की आयोजित बैठक में यूपीसीडा द्वारा विकसित प्लास्टिक सिटी परियोजना दिबियापुर (औरैया) की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में बताया गया कि यूपीसीडा द्वारा जनपद औरैया में कंचैसी-दिबियापुर रोड पर प्लास्टिक सिटी परियोजना विकसित की गई है। यह परियोजना कंचैसी रेलवे स्टेशन से 08 किमी की दूरी पर स्थित है। यह परियोजना कुल 359.38 एकड़ भूमि पर विकसित की गई है, जिसमें 274.45 एकड़ पर औद्योगिक एवं 84.93 एकड़ भूमि आवासीय योजना के लिये विकसित की गई है।

बैठक में यह भी बताया गया कि अब तक 77 औद्योगिक, 109 आवासीय तथा 1-1 व्यवसायिक व संस्थागत भूखण्ड आवंटित किये जा चुके हैं। शासन द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में दिबियापुर के एक भाग को सभी प्रकार के उद्योगों के लिये उपलब्ध रखे जाने तथा कानपुर में भी यूपीसीडा के पास उपलब्ध भूमि पर प्लास्टिक पार्क बनाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा रहा है।

इसके अतिरिक्त शासन द्वारा दिबियापुर स्थित पुलिस चैकी में पुलिस कर्मियों की तैनाती का आदेश निर्गत कर दिया गया है तथा पुलिस चैकी का रख-रखाव यूपीसीडा द्वारा करा दिया गया है। परियोजना हेतु गेल के द्वारा एमओयू करने पर सैद्धांतिक सहमति प्राप्त हो गई है। 05 बड़ी इकाइयों ने दिबियापुर में 5 से 8 एकड़ भूमि लेने मे रुचि दिखाई गई है, जिसका नियमित अनुश्रवण एवं फालोअप किया जा रहा है। अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव ने परियोजना का प्रचार-प्रसार कराने तथा निवेशकों से नियमित संपर्क व फालोअप करते रहने के निर्देश दिये।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें