हिरासत में लिए गए अखिलेश अखिलेश यादव



लखनऊ।  केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में जहां देशभर के किसान आन्दोलन कर रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज किसानों के समर्थन में पदयात्रा का ऐलान किया। जिसके बाद कन्नौज में होने वाली किसान यात्रा से पहले ही पुलिस ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने धारा-144 के उल्लंघन मामले में अखिलेश यादव पर कार्रवाई की है। फिलहाल पुलिस सपा प्रमुख अखिलेश यादव को हिरासत में लेकर ईको गार्डन लेकर गई है। इससे पहले उनको निजी आवास पर नजरबंद कर दिया गया था। 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि आज वह कन्नौज जाने वाले थे। लेकिन लखनऊ पुलिस ने उनको उनके घर में ही नजरबंद कर दिया।  उनकी सरकारी गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया, जबकि अलोकतांत्रिक तरीके से उनको रोका गया। अखिलेश ने लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की है कि पूरे मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें। 



सपा के प्रदर्शन को देखते हुये पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। इस बीच विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी दफ्तर जा रहे समाजवादी पार्टी के एमएलसी राजपाल कश्यप और आशू मलिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान सपा एमएलसी की पुलिस से झड़प भी हुई। 

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव