गाय को गुड़ और रोटी खिलाकर सिर्फ दिखावे और ढोंग के लिए फोटो वायरल करते हैं मुख्यमंत्री- अजय कुमार लल्लू

लखनऊ। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पुलिस द्वारा अपने आवास पर नजरबंद रखे जाने के दौरान आज अपने आवास पर प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि उ0प्र0 में आज अघोषित इमरजेंसी है। अगर गाय माता को बचाने के लिए, किसानों को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी पदयात्रा करना चाहती है तो सरकार क्यों रोक रही है?

कांग्रेस पार्टी ने गाय बचाओ-किसान बचाओ यात्रा निकालने का संकल्प लिया और कल उसी के तहत हम लोगों ने ललितपुर से गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा निकाली थी। पूरे प्रदेश में गौशालाओं में गाय माता सरकारी अभाव और सरकारी उदासीनता के नाते तड़प-तड़प कर मर रही हैं। न चारे का इंतजाम है और न ठंड से बचने का उनके पास कोई साधन और व्यवस्था है, न टिन शेड की व्यवस्था है। ललितपुर से जो वीडियो आया, वायरल हुआ वह तस्वीर अपने आपमें काफी विचलित करने वाली थी। किसान आत्महत्या कर रहा है, मजबूर है। लगातार कर्ज के बोझ से दबा है।

गायों की दुर्दशा और गाय माता की स्थिति को देखते हुए कज जब ललितपुर से पदयात्रा शुरू की। इस सरकार ने दमन का रास्ता अपनाया। मुझे वहां से उठाकर, पार्टी कार्यकर्ताओं को उठाकर ललितपुर पुलिस लाइन में लाकर रखा। इत्तेफाक देखिए, इस सरकार ने मुझे पूरे चाक चैबन्द में एक आपराधिक व्यक्ति की तरह ट्रीट करने की स्थिति बनाई और वहां से पूरी फोर्स लगभग पांच थाने की फोर्स, सीओ, एसडीएम और बंद गाड़ी में बिना सूचना के मुझे मध्य प्रदेश में लाकर रोका गया। हमारा योगी से सवाल है -कि योगी यह बताइयें क्या उ0प्र0 में गाय माता का बचाने के लिए, किसानों को बचाने के लिए यात्रा निकालना गुनाह है? क्या हमारा संवैधानिक अधिकार नहीं है? हम योगी से यह भी सवाल करना चाहते हैं कि योगी आप ही दिन सुरक्षित करिये कि कौन से दिन हम सरकार की नीतियों के खिलाफ आन्दोलन करें, सभा करें, यात्रा निकालें।

अजय कुमार लल्लू ने अस्थि कलस हाथ में लेकर कहा कि यह अस्थिकलस गाय माता की है, यह हमने ललितपुर से उस मिट्टी को भरा है जहां गाय माता ने दम तोड़ा है। इस अस्थिकलश को मैं चित्रकूट ले जाकर पवित्र मंदाकिनी नदी में विसर्जित करना चाहता हूं। सरकार यह बताये कि इस अस्थिकलश को मैं कब ले जाकर वहां विसर्जित कर सकता हूं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गाय माता और किसानों को मरते हुए नहीं देख सकती। लड़ाई जारी रहेगी। हम अंतिम दम तक लड़ेंगे। योगी सरकार मुकदमा लिखें, जेल भे, दमन कर लें। मुझे लाख घर में कैद कर लें। कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आज गाय माता को बचाने के लिए, किसानों को बचाने के लिए संकल्पित है, प्रतिबद्ध है। यात्रा चलेगी, रूकेगी नहीं। चाहे जो भी परिणाम हो कांग्रेस पार्टी उसे झेलने के लिए तैयार रहेगी। इस सरकार के दमन का मुकाबला करेगी।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें