स्वास्थ्य टीम ने कालेज में पहुँचकर की एनसीसी प्रतिभागियों की स्वस्थ्य जाँच



श्रावस्ती। जनपद के विकास खण्ड सिरसिया अन्तर्गत सीएचसी अधीक्षक डा0 सूर्य कुमार सिंह के नेतृत्व में डा. शगुफ्ता शाहीन व डा. शिवानी सहित स्वास्थ टीम तपसी इण्टर कालेज सेमरहना में पहुंचकर एनसीसी कैडेट में  प्रतिभाग छात्र छात्रओं का रूटीन जाँच कर स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी सहित हेल्थ सर्टिफिकेट देते हुए कोरोना के इस महामारी में जानकरी भी दी गई। वहीं कोरोना काल कों देखते हुए छात्र छात्रओं का कोरोना की जाँच भी की गई सीएचसी के आईसीटीसी काउंसलर गुलाम मुस्तफा द्बारा कोरोना के बारे में विस्तृत सें जानकारी देते हुए कहा की इस कोरोना महामारी हमें पूरी सावधानी रखनी चाहिए ताकि कोरोना के इस महामारी काल से खुद को सुरक्षित रखे और दूसरो कों सुरक्षित रखे। वही कालेज के प्रधानाचार्य पद्माकर दिवेदी व प्रवक्ता ओंकार नाथ शुक्ला भी मौजूद रहे ।स्वास्थ्य टीम में मौजूद स्टाफ नर्स उषा देवी एलटी देवी प्रसाद, राजेश कुमार, कमलेश कुमार एलए के कुशल नेतृत्व में छात्र छात्रओं का सैंपलिंग की गई साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान भी रखा गया।

(एम अहमद)

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें