राजकीय बालक-बालिका अनुसूचित जाति छात्रावास के प्रतिनिधिमण्डल ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज बलिया जिले के राजकीय बालक-बालिका अनुसूचित जाति छात्रावास के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग है कि कोविड-19 के चलते 18 मार्च 2020 से बंद छात्रावास खोले जाएं। उनमें साफ सफाई के साथ आरओ प्लांट लगे तथा बालिकाओं के छात्रावास में बेड की व्यवस्था की जाए।

उक्त छात्रावास के निवासी अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने से परेशान होकर 27 नवम्बर 2020 से धरना एवं आमरण अनशन पर बैठे हैं। मिठाई लाल भारती ने भी छात्र-छात्राओं की कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए उनकी मांगों पर कार्यवाही करने का आग्रह किया। अखिलेश यादव ने इस सम्बंध में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव