बैंकों की सुरक्षा के संदर्भ में गठित राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक हुयी सम्पन्न

  

लखनऊ। बैंको की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं चुस्त-दुरूस्त व उच्चीकृत बनाये जाने हेतु तकनीकी का अधिकाधिक उपयोग किया जायेगा। बैंकों विशेषकर करैंसी-चेस्ट एवं ए0टी0एम0 की सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाये जाने हेतु 112 यू0पी0 का सहयोग लिया जायेगा। इसके लिए बैंकों से उनकी शाखाओं तथा उसके अन्तर्गत स्थापित ए0टी0एम0 की लोकेशन का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा गया है, ताकि उसको 112 यू0पी0 के डाटा बैंक से जोड़ा जा सके। राज्य सरकार द्वारा नवगठित स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स की सुविधा बैंको को भी प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करायी जायेगी।

यह निर्णय अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में बैंकों की सुरक्षा के संदर्भ में गठित राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की लोक भवन में आज सम्पन्न उच्च स्तरीय बैठक/वीडियों कांफ्रेसिंग में लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी बैंकों में आग से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबन्ध किये जाने हेतु नियमित फायर आॅडिट कराये जाने तथा उसकी समीक्षा किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं। बैंको के करैंसी चेस्ट का सुरक्षा आॅडिट स्थानीय थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित बैंक के शाखा प्रबन्धक के संयुक्त प्रयास से किया जायेगा। बैंकों की करैंसी चेस्ट में उपयोग की जाने वाली नगदी के सुरक्षित आवागमन विशेषकर उसे दूसरे राज्यों में लाने ले जाने से जुड़े सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

जाली नोटों के प्रचलन को सख्ती से रोकने हेतु भी सम्मिलित प्रयास किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। बैंकों की सुरक्षा प्रबन्धों से जुड़े जिन प्रकरणों में स्थानीय शाखाओं की लापरवाही पायी जायेगी उसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जायेगी। बैंकों की ओर से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने में सुगमता हेतु सी0सी0टी0एन0एस0 योजना के तहत ई-एफ0आई0आर0 प्रणाली की विस्तृत जानकारी भी बैंकों को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। बैंकों के अन्तर्गत स्थापित सभी सी0सी0टी0वी0 कैमरों को क्रियाशील रखने तथा उसकी डी0बी0आर0 को सुरक्षित स्थान पर रखने हेतु सभी शाखा प्रबन्धकों की जिम्मेदारी सुनिश्चित किये जाने तथा उसकी समय-समय पर आकास्मिक निरीक्षण किये जाने के लिए भी कहा गया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें