पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट "नई किरण" की शुरूआत की गई

लखनऊ। स्थानीय पुलिस लाइन सभागार में प्रोजेक्ट नई किरण की शुरूआत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में की गई। नई किरण में 26 मामले आये जिनमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझानें के बाद 02 परिवार में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया। दोनों परिवारों के पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ-साथ रहने को तैयार हो गये शेष प्रार्थना पत्रों में आगे की तिथि दी गयी।

नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में विखरे हुये परिवारों में एक नई रोशनी आयेगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत विखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष अश्वनीपाल, म0उ0नि0 रीना सिंह, म0हे0का0 227 संध्या देवी, म0का0 1261 प्रीती सोनकर व नई किरण प्रोजेक्ट के सदस्यगण कंचन मिश्रा, राम प्रकाश सिंह आदि सदस्यगण मौजूद रहे तथा इन सभी का विशेष सहयोग रहा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें