सीडीओ की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु फोरम की बैठक सम्पन्न

 


श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/औद्योगिक -व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिनगा श्रावस्ती में सम्पन्न हुयी। जिसमें विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी जिसमें मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 27, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 32 तथा ओ0डी0ओ0पी0 में 10 आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृत प्रदान की गयी है। स्वीकृत ऋण आवेदन पत्रों पर तीव्र गति से ऋण वितरण कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को दिये गये साथ ही अध्यक्ष महोदय द्वारा आगामी बैठक में सचिव मण्डी परिषद बहराइच, उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये जिससे उनसे सम्बन्धित बिन्दुओं पर चर्चा किया जा सके। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा व नगर पंचायत इकौना को नगर क्षेत्र मे साफ-सफाई व अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये। बैठक में उप जिला मजिस्ट्रेट आर0पी0 चैधरी उपायुक्त उद्योग जे0 एन0 यादव, सहायक आयुक्त उद्योग अरबिन्द कुमार भास्कर, सहायक प्रवन्धक डा0 मनोज कुमार मोर्य, अग्रणी जिला प्रवन्धक अनल कुमार, क्षेत्रीय प्रवन्धक आर्यावर्त बैक के0के तिवारी, उद्यमी पवनेश शुक्ला, दीनानाथ गुप्ता, ब्यापारी आलमगीर , सत्य वर्धन गोयल एंव रामशंकर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

(एम० अहमद)  

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें