कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल के "फ़र्ज़ी कौशल" के सब कायल हो गए - संजय सिंह

 


लखनऊ। आदित्यनाथ के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल के "फ़र्ज़ी कौशल" के सब कायल हो गए है। ये तंज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कसा।

उन्होंने कहा कि आदित्यनाथ के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल एक फर्जी मोबाइल कंपनी के प्रचार के लिए देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की फोटो लगाते हैं कई महीनों से यह गोरखधंधा और फर्जीवाड़ा चला रहे हैं और जो मोबाइल बेच रहे हैं उसका नाम है स्वदेशी मोबाइल अब यह मोबाइल कंपनी के पीछे की कहानी क्या है वो यह है कि इनको हर जिले में डीलर बनाना था और सब से पांच लाख , दस लाख रुपए की उगाही करनी थी

उन्होंने आगे कहा कि मंत्री को नोएडा में 50 एकड़ जमीन अपने लोगो के साथ मिलकर लेनी थी,  इतनी बड़ी जमीन उनके पास बहुत आसानी से आ जाती और यह एक बड़ा घोटाला है क्यों की इस कंपनी के प्रचार में देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल हुआ है ताकि जनता को विश्वसनीयता दिखाई जा सके।

मैं आदित्य नाथ से कहना चाहता हूं कि उस आदमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया, उसका फर्जीवाड़ा सामने आ गया लेकिन अभी तक वह आपकी पार्टी में आप की सरकार में मंत्री कैसे हैं क्या दाल में कुछ काला है या पूरी की पूरी दाल ही काली है क्या मिलीभगत है कैसे उसने आपकी तस्वीर का इस्तेमाल किया और अगर इस पर कार्यवाही नहीं होती तो यह संकेत जाएगा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त करके उनका मंत्री खुलेआम धोखाधड़ी का करोबार कर रहा है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें