"जीरो टाॅलरेंस" नीति पर चलकर पुलिस ने कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध की कार्यवाही



लखनऊ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपेक्षाओं के अनुरूप अपराधियों के विरूद्ध जीरो टाॅलरेंस की नीति पर चल कर पुलिस ने माफियाओं एवं कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध ऐसी कार्यवाही की है, जिससे जनता में सुरक्षा की भावना एवं पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक सुदृढ़ हुआ है।

वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाये जाने हेतु प्रदेश के कुख्यात माफिया अपराधियों को चिन्हित कर उनके तथा उनके गैंग के अन्य अपराधियों व उनके सहयोगियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा माफियाओं एवं गिरोहबन्द गतिविधियों में लिप्त कुख्यात अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनकी कमर तोड़ी गई। इसी क्रम में 01 जनवरी 2020 से 26 दिसम्बर 2020 तक चिन्हित माफिया अपराधियों तथा उनके सहयोगियों की गैंगेस्टरवादों में धारा 14 के अन्तर्गत 733 करोड़ रूपये मूल्य की सम्पत्ति कुर्क की गयी।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव