नए कृषि विधेयक से बागवानों की आय में होगी बढ़ोत्तरी

भारत के कृषि क्षेत्र में हो रहे विकास में बागवानी की भी प्रशंसनीय भूमिका रही है जिस प्रकार देश के सकल घरेलु उत्पादन में कृषि का लगभग 17 प्रतिशत योगदान है, उसी प्रकार बागवानी का कृषि में 30.4 प्रतिशत योगदान है  बागवानी के अंतर्गत फल, आलू सहित सब्जियों, कंदीय फसलें, मशरूम, कट फ्लावर समेत शोभाकारी पौधे, मसाले,रोपण फसलें और औषधीय एवम सगंधीय पौधे का देश के कई राज्यों के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है

विश्व में भारत का आम उत्पादन के क्षेत्र में प्रथम स्थान है। यहाँ पुरे विश्व के उत्पादन का 52 प्रतिशतआम का उत्पादन होता है।  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के निदेशक शैलेन्द्र राजन ने आज किसानों और अवध आम उत्पादक बगवानी समिति और समूहों से नये किसान बिल पर चर्चा की समिति के महासचिव उपेन्द्र कुमार सिंह एवं अन्य किसानों ने बताया की इस नये बिल के आने से आम बागवानों को मंडी शुल्क से मुक्ति मिलने के साथ ही साथ मंडी से बाहर बेचने की आजादी मिली जिससे उनको उनके फसल का उचित दाम मिला

नये किसान कृषि बिल 2020 के आने से बागवानी के क्षेत्र में क्रांति आएगी  जिससे किसानों को उनके उत्पाद की अच्छी कीमत मिल सकेगी जिसके माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा ! इस बिल में किसानों की सम्पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। यह बिल किसानों की फसल, बाजार, फसल मूल्य तथा बाजार मूल्य आदि से जुड़ा हुआ है   उन्होंने बताया की किसी भी देश के समुचित विकास में अन्य घटकों की भांति ही कृषि की भी महत्वपूर्ण भूमिका है इसका महत्व भारत जैसे विकासशील देश के लिए और भी अधिक बढ़ जाता है जहाँ देश की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर करती है।

उत्तर प्रदेश का मलिहाबाद क्षेत्र दशहरी आम के लिए विश्व प्रसिद्ध हैजो 28,000 हेक्टेयर भूमि पर उगाया जाता है। डॉ. राजन ने किसानों का जवाब देते हुए कहा की फार्मर फर्स्ट परियोजना से जुड़े मलिहाबाद के कुछ किसानों ने आम लोकल मंडियों में बेचकर दूरस्थ बाजारों में बेचा जिससे उनको अन्य किसानों से ज्यादा लाभ मिला इस बिल के आने से किसान अपने उत्पाद को कहीं भी फसल बेचने को आजाद किया है, ताकि अन्य राज्यों के बीच कारोबार बढ़ेगा। जिससे मार्केटिंग और ट्रांस्पोर्टिशन पर भी खर्च कम होगा। कृषि क्षेत्र में उपज खरीदने-बेचने के लिए किसानों व्यापारियों को अवसर की स्वतंत्रता” लेन-देन की लागत में कमी होगी

मंडियों के अतिरिक् व्यापार क्षेत्र में फार्मगेटशीतगृहोंवेयरहाउसोंप्रसंस्करण यूनिटों पर व्यापार के लिए अतिरिक् चैनलों का सृजन होगा किसानों के साथ प्रोसेसर्सनिर्यातकोंसंगठित रिटेलरों का एकीकरणताकि मध्स्थता में कमी आएगी देश में प्रतिस्पर्धी डिजिटल व्यापार का माध्यम रहेगापूरी पारदर्शिता से काम होगा अंततः किसानों द्वारा लाभकारी मूल्य प्राप्त करना ही उद्देश्य ताकि उनकी आय में सुधार हो सकें। रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आर एंड डी) समर्थन के साथ ही उच्च और आधुनिक तकनीकी इनपुट मिलेगा

 

शैलेंद्र राजन 
निदेशक
केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान,रहमानखेड़ा,लखनऊ

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव