पुलिस लाइन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, कई पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान



श्रावस्ती। संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा के तत्वाधान में पुलिस लाइन में स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक राम स्वार्थ शुक्ला की देख-रेख में कई रिक्रूट आरक्षियो ने रक्‍तदान कि‍या। इस सराहनीय प्रयास व जन-सेवा की पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य द्वारा सराहना करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि इस कोरोना वायरस (महामारी) के दौरान यह कार्य अत्यंत सराहनीय है तथा रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है क्योंकि यह किसी की जिंदगी बचा सकता है श्रावस्ती पुलिस निरंतर समाज के लोगों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर हौसला प्रसाद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

(एम० अहमद) 

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें