श्रावस्ती के इकौना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना पुल



 श्रावस्ती।  क्षेत्र में एक पुल इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है जो भी इस पुल से गुजरता है वह इसका फ़ोटो लेकर सोशल मीडिया में शेयर कर रहा है। पुल तो नया बना है लेकिन लोग इसे बिना हाथ पैर वाला पुल कह रहे हैं। क्योँकि पुल के दोनो तरफ की मिट्टी बरसात में बह गई है और इसके इर्द गिर्द गहरा और जानलेवा बन गया है। 

यहां पर लगातार दुर्घनाएं हो रही है और प्रशाशन इस बात से अनजान है।

मामला श्रावस्ती जनपद के इकौना इलाके के लालपुर खदरा के मजरा बलुहा में स्थित इस पुल का निर्माण करीब डेढ़ दो साल पहले ही हुआ था। पुल तैयार कर के ठेकेदार और इंजिनियर तो चले गये लेकिन उसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बरसात आते ही पुल के आगे पीछे दोनो तरफ की मिट्टी खिसक जाती है। अब पुल से गुजरने के लिए थोड़ा सा ही रास्ता बचा है। यहां से गुजरने वालों की सांसे थम जाती है क्योँकि अगर जरा सी चूक हो गयी तो इंसान सीधा मौत के मुंह मे जाकर गिरेगा। यह रास्ता 1 लाख से ज्यादा की आबादी को इकौना बाजार व भिनगा मुख्यालय से जोड़ता है। क्षेत्र वासियों की माने तो अगले बरसात में बची कूची मिट्टी भी खिसक जायेगी और रास्ता पूरी तरह से बन्द हो जायेगा। राहगीरों की मांग है कि बरसात से पहले इसकी मरम्मत करवा दी जाये नहीं तो भविष्य में स्थिति और खराब हो सकती है और इससे कोई बड़ी दुर्घटना भी हों सकती है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव