पुलिस अधीक्षक ने सिकंदरा थाने का किया औचक निरीक्षण

कानपुर देहात।  कल देर रात्रि में, पुलिस अधीक्षक महोदय कानपुर देहात द्वारा थाना सिकंदरा का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें थाना कार्यालय के अभिलेख चेक किये गये।

थाना कार्यालय, सी0सी0टी0एन0एस0 कार्यालय, कोविड-केयर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण भी किया गया एवं साथ ही साथ विवेचकों के उपस्थिति में विवेचना सम्बन्धी गोष्ठी भी आयोजित की गयी जिसमे अपह्ताओं को शीघ्र बरामद कर, लम्वित विवेचनाओं को गुण दोष के आधार पर शीघ्र से शीघ्र निस्तारित करने तथा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु एवं स्वयं व आमजन मानस को सोशल डिस्टेंसिग का कडाई से पालन कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

उन्होंने कहा कि शांति कायम रखना पुलिस की प्राथमिकता है, जिसमे जनता को भी पूर्ण रूप से सहयोग देना चाहिए। इसके बाद कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव जांचा। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार समाज में शांति व्यवस्था को कायम रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। अपराध व अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना पुलिस कर्मियों का दायित्व है। किसी भी कीमत पर अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनमानस को चाहिए कि वह अफवाहों से दूर रहें और अराजकतत्वों की पुलिस को सूचना देकर मित्रवत सहयोग करें।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें