कैण्ट क्षेत्र से विधायक सुरेश तिवारी ने राज्य स्तरीय युवा उत्सव का किया शुभारम्भ

 
 

लखनऊ जेल रोड स्थित युवा कल्याण निदेशालय में आज से आयोजित तीन दिवसीय राज्य युवा उत्सव का शुभारम्भ लखनऊ कैण्ट क्षेत्र से विधायक सुरेश तिवारी ने किया और विभाग को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक विरासतों में समृद्ध है। इस प्रकार के आयोजनों से युवा वर्ग को प्रदेश की सांस्कृतिक विरासतों से जुड़ने के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही युवाओं को आगे बढ़ाने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

तिवारी ने कहा कि युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल लगातार आगे बढ़ रहा है। युवा कल्याण विभाग पूरे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में युवा प्रतिभा के विकास हेतु प्रत्यनशील भी है। सरकार सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। गांवों के नौजवानों को जोड़कर प्रदेश के विकास में इनकी सहभागिता सुनिश्चित की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में विश्वव्यापी महामारी कोरोना से लड़ने में सफलता मिली है। भारत दुनिया में इकलौता देश है, जहां कोरोना का प्रकोप सबसे कम रहा है। इस लड़ाई में पी0आर0डी0 जवानों ने भी अहम भूमि निभाई है।

अपर मुख्य सचिव, युवा कल्याण डिम्पल वर्मा ने कहा कि प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) में 45 हजार प्रशिक्षित जवान हैं, इनमें से वर्तमान में 20 हजार जवान थानों एवं ट्रैफिक चैराहों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत वर्ष आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तर प्रदेश को 03 पदक प्राप्त हुए थे। इस वर्ष कोविड के कारण राष्ट्रीय युवा उत्सव का वर्चुअल आयोजन किया जायेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रदेश के युवा ज्यादा से ज्यादा पदक प्राप्त कर राज्य का गौरव बढ़ायेंगे। 

आज प्रथम दिवस पर लोकगीत एवं कथक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें झांसी प्रथम, लखनऊ द्वितीय तथा बरेली तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त कथक में लखनऊ की इशा रतन प्रथम, प्रयागराज की अपराजिता पटेल द्वितीय तथा झांसी की उर्वशी तीसरे स्थान पर रही।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव