देश में सक्रिय मामलों में गिरावट का दौर जारी


देश में सक्रिय मामलों में गिरावट जारी का दौर जारी है। देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्‍या आज 3,32,002 हो गई है। भारत में वर्तमान में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या के कुल मामलों का 3.34 प्रतिशत हिस्सा है।

भारत में पिछले 24 घंटों में केवल 26,382 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए है। पिछले 24 घंटों में 33,813 नए मरीज ठीक हुए हैं और जिसके चलते एक्टिव मामलों में 7818 की कमी आई है। भारत में पिछले 17 दिनों से दैनिक मामलों की संख्या 40 हजार से कम दर्ज की जा रही है।

भारत में पिछले 7 दिनों में 10 लाख आबादी में कोरोना के नए मामले दुनिया में सबसे कम (147) हैं। अभी तक कुल 94.5 लाख (9,456,449) मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर बढकर 95.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है। ठीक होने वाले नए मामलों में 76.43 प्रतिशत योगदान 10 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों का है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव