मुख्य सचिव की अध्यक्षता में धान खरीद की स्थिति की समीक्षा बैठक की गयी आयोजित

लखनऊ मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में धान खरीद की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में खाद्य, पीसीएफ, यूपीएग्रो, यू.पी.एस.एस., यू.पी.पी.सी.यू., एसएफसी, कर्मचारी कल्याण निगम, एनसीसीएफ, नेफेड, मण्डी परिषद, एफसीआई आदि विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि जिन क्रय केन्द्रों में किसान धान लेकर आ रहे हैं, उनको चालू रखा जाये तथा जिन केन्द्रों में किसान नहीं आ रहे हैं, उन्हें जिलाधिकारी की संस्तुति पर बन्द करने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रों में किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिये तथा सही तौल निर्धारित मूल्य पर क्रय और समय से भुगतान सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाये तथा यदि कहीं पर कोई अनियमितता पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने निदेशक मण्डी परिषद को जनपद मिर्जापुर, चन्दौली एवं बलिया में अतिरिक्त क्रय केन्द्र खोलने के निर्देश दिये।

इससे पूर्व बैठक में बताया गया कि इस वर्ष कुल 4,356 धान क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं तथा 16 दिसम्बर, 2020 तक 375.65 लाख कुन्तल धान की खरीद की गई है, जो कि निर्धारित लक्ष्य 550 लाख कुन्तल के सापेक्ष करीब 68 प्रतिशत है। मूल्य समर्थन योजना से 6,95,819 किसानों को लाभांवित किया गया है। गत वर्ष इसी अवधि में 3,15,866 किसानों से धान खरीद की गई थी।

सभी केन्द्रों में पारदर्शी खरीद सुनिश्चित कराने व किसानों की सुविधा के लिये नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। छोटे किसानों को खरीद में वरीयता दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त अब तक कुल 35 एफआईआर, 33 निलंबन, 18 को प्रतिकूल प्रविष्टि, 71 को चेतावनी व 389 कर्मचारियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस निर्गत किये गये हैं। इसके अलावा 53 मिलर/ठेकेदार को नोटिस तथा 03 कर्मचारियों को जेल भेजा गया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव