एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने धरना प्रदर्शन पे पहुँच कर शांतिपूर्वक कराया धरना प्रदर्शन को सम्पन्न

 
लखनऊ। कमिश्नरेट पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की अध्यक्षता में डीसीपी नार्थ राईस अख्तर व एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने धरना प्रदर्शन पे पहुँच कर शांति-पूर्वक धरना प्रदर्शन को सम्पन्न कराया। धरना प्रदर्शन के वक्त विकास नगर की पुलिस पूरी तरह से सतर्क नज़र आई जिससे आकस्मिक होने वाली किसी भी घटना को समय रहते संभाला जा सके।

जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि भारत बंद होने की हवा पूरे देश में फैली हुई थी, जिसके चलते पुलिस काफी सतर्क सतर्क और मुस्तैद दिखी। टेढ़ीपुलिया पे भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रवादीवादी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुशीर खान के कार्यालय में किसानो का जन सैलाब उमड़ पड़ा, फिर भी समय रहते स्थिति को संभल लिया गया।  

किसानों के संगठन के द्वारा सभी किसान धीरे-धीरे एकत्रित होने लगे जिसके चलते विकास नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह व उच्च अधिकारी ने मौके पर आकर किसानों को समझा-बुझाकर के शांति पूर्वक अपनी-अपनी बात कहने का ज्ञापन मांगा। किसानों ने डीसीपी नार्थ रईस अख्तर व एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव को ज्ञापन पत्र देकर भीड़ को हटाया और साथ ही दुकानदारों व पुलिस अधिकारियों को गुलाब का फूल देकर किसानों ने अपनी-अपनी बात भी उनके समक्ष रखी।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें