भूतो की नहीं इंसानो की कोरोना जांच करे आदित्यनाथ - संजय सिंह

 


लखनऊ। कोरोना के इस दौर में बिना जांच रिपोर्ट देने वाली आदित्यनाथ सरकार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने आगाह किया है की वो भूतो की नहीं इंसानो की जांच कर इस महामारी से लड़ने का काम करे। 

उन्होंने कहा की प्रदेश भर से ऐसी खबरें आ रही है की सरकार सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए गलत जांच के आकड़े दे रही है। बरेली में मोबाइल नंबर जीरो डालने पर भी ये बताया जा रहा है की 956 लोगो की जांच हो गयी है जबकि इनका कोई रिकाॅर्ड ही मौजूद नहीं है। इसी तरह यूपी के 75 जिलों में कोरोना की जांच सिर्फ कागजों तक सिमट गयी है। 3000 का आकड़ा पार करने की दौड़ में ज़िले जांच करना ही भूल गए है सिर्फ आकड़े की जादूगरी करने में ही लगे है। ऐसे लोगो की जांच भी इस सरकार द्वारा कर दी गयी है जिनकी मौत को कई साल हो चुके है| भूतो की ऐसी जांच सिर्फ ऐसी अमानवीय  और सवेंदनहीन सरकार से ही अपेक्षित थी। 

उन्होंने कहा की इस भूत जांच घोटाले में बिना जांच किये ऐसे रिकॉर्ड को तैयार किया जा रहा है जो  जनता के टैक्स के पैसो का गबन है। आपदा में अवसर का ये एक और उदहारण है। 

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें