विधायक भिनगा ने दर्जनों गांवों का दौरा कर किसानों के साथ पुआल- पैरा पर बैठकर चर्चा कर जाना किसानों का दुख

 


श्रावस्ती। विधायक भिनगा मो0 असलम राइनी ने जनपद के विकास खण्ड सिरसिया के बालेपुरवा, सधईपुरवा, गुलरा परसोहना,भरथा-रोशनगढ़, रोशनपुरवा, तालबगौड़ा, हेमपुर, हकीमपुरवा, बिल्ली विशंभरपुर सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया है विधायक ने किसानों के साथ पुआल पर बैठकर उनका हाल चाल जाना और कहा हम हर कदम पर आपके साथ खड़े है।

विधायक ने कहा की किसान ही देश का असली अन्नदाता है लेकिन किसानों के साथ दोगला व्यवहार हो रहा है।

उन्होंने कहा की किसानों के हर सुख दुख में शामिल होकर मैं उनके हक की लड़ाई लडूंगा।विधायक ने किसानों को यह भी भरोशा दिलाया की जनता को गुमराह होने की जरूरत नहीं है भिनगा विधानसभा से ही चुनाव लड़ूंगा परिणाम का फैसला जनता पर छोड़ता हूं, कुछ दिनों से कुछ लोग मेरे चुनाव लड़ने पर विभिन्न तरह की अटकलें लगा रहे थे और जनता को गुमराह कर रहे थे परंतु आज मैं सब कुछ स्पष्ट कर दिया हूं। बूथ स्तर-सेक्टर गठन का कार्य जमीनी स्तर से प्रारंभ है कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में उत्साह की लहर देखने को मिल रहा है। यही नही युवाओं का भी समर्थन आप सब के आशीर्वाद से जबरदस्त तरीके से मिल रहा है, विधायक ने कहा की मैं जनसंपर्क नेता नहीं बल्कि बेटा बन कर आपका सेवा करूंगा।

(एम० अहमद)  

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें