आम आदमी पार्टी का हौसला देख अभी से घबरा गई योगी की सरकार- सभाजीत सिंह

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जब से उत्तर प्रदेश में पार्टी के विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है तब से उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार और उनके मंत्री लगातार आम आदमी पार्टी के गवर्नेंस मॉडल को लेकर झूठे बयानबाजी कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी इन झूठे अफवाहों से डरती नहीं है। आम आदमी पार्टी ने जो कहा वह करके दिखाया है। यह बात आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने अपने बयान में कहा।
 
उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी फिजूल की बयानबाजी नहीं करती और ना ही चुनाव के वक्त जनता को आकर्षित करने के लिए काम करने का ढोंग करती है। आम आदमी पार्टी देश की इकलौती ऐसी पार्टी है जिसने  जनता से किए सारे वादे तो पूरे किए ही है, लेकिन जो वादा जनता से नहीं किया था वह काम भी दिल्ली के अंदर बखूबी करके दिखाया है। यही वजह है कि दिल्ली की जनता ने तीसरी बार आम आदमी पार्टी को चुना है।
 
उन्होंने कहा बीते दिनों आदित्यनाथ ने एक बयान दिया कि दिल्ली की जितनी आबादी है। इतने बच्चे तो हमारे स्कूलों में पढ़ते हैं। यकीनन दिल्ली की आबादी यूपी की आबादी से काफी कम है। अधिक आबादी होने की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार को संसाधनों की व्यवस्था भी अधिक दी जाती है। फिर भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा किये गए काम जमीनी स्तर पर दिखाई देते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में किसी एक वर्ग का नाम बता दीजिए जिनके लिए आपकी सरकार ने कोई काम किया हो। आज उत्तर प्रदेश में हर तबके के लोग परेशान हैं चाहे वह शिक्षक हो, छात्र हो, किसान हो या फिर नौजवान।
 
उन्होंने कहा आदित्यनाथ आपके मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने दिल्ली गवर्नेंस और उत्तर प्रदेश के गवर्नेंस मॉडल पर खुली बहस की चुनौती दी है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया इस चुनौती को स्वीकार करते हुए आगामी 22 दिसंबर को लखनऊ आ रहे है, लेकिन सिद्धार्थ नाथ सिंह की तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। सिद्धार्थ नाथ सिंह आप ट्विटर पर तमाम तरह की बयानबाजी करना छोड़िए और खुली बहस के लिए जगह और समय बता दीजिए। इस बहस से साफ हो जाएगा कि आम आदमी पार्टी बयानबाजी नहीं बल्कि काम करती है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें