प्रयागराज मण्डल में राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक हुयी आयोजित

प्रयागराज मंडल में सरकारी कामकाज में हो रही राजभाषा प्रगति की समीक्षा करने के उद्देश्य से आज मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की आनलाइन बैठक सम्पन्न हुई। आनलाइन बैठक में शामिल सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने कहा कि सरकारी कामकाज में क्लिष्ट हिंदी का प्रयोग न करते हुए आम बोल चाल का प्रयोग किया जाय।

यदि प्रारंभ में हिंदी की नोटिंग ड्राफ्टिंग में असुविधा हो तो मिश्रित हिंदी अंग्रेजी का प्रयोग करते हुए हिंदी भाषा का प्रयोग बढ़ाया जाय और अंग्रेजी के जो शब्द जैसे डाक्टर, इंजीनियर, टर्नआउट बोर्ड, कर्व बोर्ड, इंटर लाकिंग, सिगनल हिंदी में रचबस गए है और आम आदमी उसे समझ रहा है तो उन शब्दों को देवनागरी में लिखा जाय। मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने कहा कि प्रयागराज मण्डल में हिंदी के प्रयोग- प्रसार और कार्यान्‍वयन का जो उत्‍कृष्‍ट कार्य किया जा रहा है। वह बहुत ही सराहनीय है। इसमें सभी रेलकर्मियों के सामूहिक और सम्मिलित योगदान की महत्‍वपूर्ण भूमिका है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव